सिद्धार्थ, नवम्बर 29 -- उस्का बाजार। उस्का बाजार बीआरसी सभागार में शनिवार को दिव्यांग छात्राओं के अभिभावकों के साथ परामर्श एक पहल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान दिव्यांग शिक्षक अखिलेश मिश्र ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, वरन उनमें सीखने की असीम संभावनाएं होती हैं। हम सभी को मिलकर ऐसे बच्चों के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। सभी अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य के लिए हर स्तर से सदैव आगे आना चाहिए। इस दौरान विशेष शिक्षक प्रदुमन कुमार सिंह, अखिलेश कुमार मिश्र, अजय कुमार भारती, सुनील कुमार यादव, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...