काशीपुर, दिसम्बर 29 -- काशीपुर, संवाददाता। स्पोर्ट्स स्टेडियम में शिक्षा, खेल, पंचायत राज्य युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के दो दिवसीय मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी विधानसभा स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने उद्घाटन किया। विधायक चीमा ने अंडर-14 बालिका वर्ग की 60 मीटर दौड़ को क्लैप बजाकर शुरू कराया। प्रतियोगिता के पहले दिन मुख्य रूप से बालिका वर्ग की स्पर्धाएं आयोजित की गईं। इसमें अंडर-14 वर्ग की 60 मीटर दौड़ में दिव्या जोशी, गोला फेंक में साक्षी मेहता, ऊंची कूद में अनम, पिट्ठू खेल में द्रोण पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान पर रहा। वॉलीबॉल में स्पोर्ट्स स्टेडियम काशीपुर, मुर्गा झपट 28 किग्रा में मुस्कान, 31 किग्रा में मुस्कान, 34 किग्रा में अनन्या, 37 किग्रा में चांदनी, 40 किग्रा में वर्षा प्रथम रही। वहीं अंडर-19 व...