गाजीपुर, फरवरी 2 -- मरदह। स्थानीय कृषि भवन पर वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्र पाण्डेय ने जरूरमंदो और दिव्यंगजनो को कम्बल वितरण किया। इस अवसर पर भाजपा नेता जितेन्द्रनाथ पाण्डेय ने कहा कि अपनी क्षमता के अनुसार गरीब, असहाय, दिव्यंगजनो की मदद सक्षम लोगों को करनी चाहिए। यह सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। किसी गरीब की मदद से जो सुखद अनुभूति मिलती है वैसी अनुभूति अन्य किसी कार्य में नहीं है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से धनंजय चौबे, चंद्रभान सिह, प्रेमनारायण सिह, श्रीराम वर्मा, धनंजय ओझा, सरवन राजभर, श्रीकांत सिह सहित काफी तादात में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...