पीलीभीत, मई 18 -- सेंट जोसेफ स्कूल में विद्यार्थी कैबिनेट का गठन किया गया। सीनियर वर्ग में दिवित अग्रवाल को हेड ब्वॉय व गौरी नेगी को हेड गर्ल चुना गया। जूनियर विंग में अब्बास युसुफ हेडबॉय व गर्विता पांडेय हेडगर्ल चुनीं गईं। प्रधानाचार्य फादर राजेश और जूनियर विंग की प्रधानाध्यापिका सिस्टर मैरी जॉन ने नवनिर्वाचित ज़िम्मेदारों को शपथ दिलाई। इसके अलावा इस वर्ष के हाईस्कूल और इंटर के टॉपर को सम्मानित किया गया। ब्लू हाउस के मानीटर राजवीर वर्मा, शालिनी शर्मा व कोमॉडरेटर रोशन सेबेस्टियन व कौशकी ने, रेड हाउस के मानीटर रविकांत दीक्षित, रमनदीप कौर व मोहम्मद आशी और सिस्टर सुदीप्ति, ग्रीन हाउस की भारती पांडेय, मनीषा खन्ना, त्रिबेन्द्र कुमार और शिवांगी कुशवाहा,यलो हाउस के राजीव सिंह, श्वेता कश्यप, श्याम बिहारी और ललिता ने कैप्टन व वाईस कैप्टन को सैशे व ...