लखीसराय, सितम्बर 29 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशानुसार रविवार को दिवा-गश्ती एवं डायल-112 में तैनात पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों का व्यापक निरीक्षण किया गया। इस दौरान गश्ती दलों की तैनाती, वाहन की स्थिति, वायरलेस संचार व्यवस्था एवं मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की तत्परता की जांच की गई। पदाधिकारियों को समय पर गश्ती सुनिश्चित करने, संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने तथा जनता की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही गश्ती के दौरान पुलिसकर्मियों को मुस्तैद रहकर असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने और यातायात नियमों का पालन कराने की हिदायत दी गई। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जिले में शांति एवं सुरक्षा वातावरण बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। डायल-11...