बिजनौर, अक्टूबर 4 -- साढ़े चार साल का इंतजार खत्म हुआ। अब दिवाली से पहले ही नगीना रोड जगमग होगी। रेलवे फाटक से चक्कर चौराहे तक लगाई जा रही स्ट्रीट लाइटों के काम ने रफ्तार पकड़ ली है। एक सप्ताह के भीतर काम पूरा होने की संभावना है। पोल खड़े कर कनेक्शन का काम तेजी से चल रहा है। करीब साढ़े चार साल से शहर में शामिल होने के बावजूद उपेक्षित पड़ा अंधेरे में रहने वाला रेलवे फाटक से चक्कर चौराहे तक नगीना रोड का इलाका दिवाली से पूर्व अब 43 स्ट्रीट लाइटों से जगमग होगा। अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद बिजनौर विकास कुमार ने इसकी पुष्टि की है। इन लाइटों के लगने का काम एचटी लाइनों के कारण अटका हुआ था। अफसरों की वार्ता के बाद छोटे पोल लगाने का रास्ता निकाला गया था। पोल लगाने के लिए पहले गड्ढे खुदाई का काम किया गया। इसके बाद अंडरग्राउंड केबल बिछाकर कनेक्शन करने...