हल्द्वानी, सितम्बर 1 -- दशहरा, दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। उत्तराखंड के नैनीताल स्थित लालकुआं रेलवे स्टेशन से कोलकाता के बीच विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह स्पेशल ट्रेन यूपी और बिहार में कई स्टेशनों से होकर गुजरते हुए कोलकाता पहुंचेगी। यह स्पेशल सेवा 4 सितंबर से 13 नवंबर तक संचालित होगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक इज्जतनगर संजीव शर्मा ने बताया कि लालकुआं-कोलकाता साप्ताहिक विशेष ट्रेन (05060) हर गुरुवार को लालकुआं से रवाना होगी। हालांकि 25 सितंबर को यह ट्रेन नहीं चलेगी। वहीं, कोलकाता-लालकुआं विशेष ट्रेन (05059) 6 सितंबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से चलेगी, लेकिन 27 सितंबर को इसका संचालन नहीं होगा। दोनों ट्रेनों के कुल 10 फेरे होंगे ...