बस्ती, अक्टूबर 18 -- बस्ती। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज में दिवाली पर इमरजेंसी को अलर्ट मोड पर रहेगी। दिवाली को लेकर अस्पताल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी गई है। उप प्राचार्य डॉ. अनिल यादव ने बताया दिवाली को लेकर बर्न मरीजों के लिए इमरजेंसी वार्ड में 10 बेड आरक्षित है। इमरजेंसी में जरूरी दवाओं सहित व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिए निर्देश जारी किया गया है। दीवाली के दौरान पटाखों से जलने और झुलसने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा होता है। किसी इमरजेंसी से निपटने के लिए नेत्र, ईएनटी सहित अन्य चिकित्सकों व कर्मियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। अन्य चिकित्सक व कर्मियों को ऑन काल मौजूद रहने को निर्देशित किया गया है। अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सकों की डयूटी लगाई है। आपात स्थिति के लिए वार्डों में अतिरिक्त बेड को रिजर्व रखने का निर्देश दिया गया है...