देहरादून, अक्टूबर 15 -- दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड रोडवेज ने बड़ा फैसला लिया है। देहरादून आईएसबीटी से दिल्ली, आगरा और बरेली के लिए चार दिन दस अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। रोडवेज ग्रामीण डिपो के एजीएम प्रतीक जैन ने मंगलवार को हुई बैठक में यह निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देने और भीड़भाड़ से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। रोडवेज प्रबंधन के अनुसार, अतिरिक्त बसें 18, 19, 24 और 25 अक्टूबर को चलाई जाएंगी। इन दिनों दिल्ली, आगरा और बरेली के रूट पर यात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। इन बसों का संचालन देहरादून आईएसबीटी से सुबह से लेकर देर शाम तक किया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सभी बसों की पूर्व जांच और तकनीकी निरीक्षण...