देवघर, अक्टूबर 30 -- देवघर। देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोकहरा गांव निवासी एक कपड़ा दुकानदार के साथ ऑनलाइन ठगी कर ली गई है। जानकारी के अनुसार बाजार में कपड़े की दुकान चलाने वाले दुकानदार को अज्ञात साइबर अपराधी ने दिवाली ऑफर का झांसा देकर 37 हजार रुपए की ठगी कर ली। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार ने साइबर थाना में लिखित शिकायत दी है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर एक कॉल आया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को एक प्रसिद्ध ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का प्रतिनिधि बताया और कहा कि कंपनी दिवाली के मौके पर छोटे व्यवसायियों को विशेष ऑफर दे रही है। इसके तहत दुकानदारों को कपड़े के थोक ऑर्डर पर भारी छूट और नकद इनाम देने की बात कही गई। झांसे में आकर दुकानदार ने बतायी गयी प्रक्रिया के अनुसार एक लिंक पर क्लिक किया और उसमें अपने बैंक खात...