पूर्णिया, अक्टूबर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान टीम। दीपावली को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा है। घरों में दीप-माला के साथ रंगोली बनाई जा रही है। बाजारों में रौनक है। दुकानों पर भीड़ है। बीच-बीच में पटाखे की आवाज गलियों में गूंज रही है। छोटी दिवाली को शाम ढलते ही शहर जगमग हो उठा। इधर, काली पूजा को लेकर भी शहर के मंदिरों में मां की मूर्ति स्थापित करने के साथ भव्य पंडाल बनाए गए हैं। शहर के डीएसए मैदान स्थित मां काली मंदिर में पूजन पाठ के लिए भव्य तैयारी चल रही है। काली पूजा के लिए शहर के खजांचीहाट दुर्गा बाड़ी, खजांचीहाट नाका, बाड़ीहाट काली पूजा, विवेकानन्द कॉलोनी, गांगुली पारा, लाइन बाजार, मधुबनी मां काली पूजा, भट्टा काली बाड़ी, पूर्णिया सिटी काली मंदिर, माता स्थान, सदर अस्पताल परिसर स्थित काली मंदिर समेत दर्जनों स्थलों पर मां काली पूजा की तैय...