चंदौली, मार्च 2 -- चंदौली। सिविल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शनिवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से मिला। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देते हुए दिवानी न्यायालय भवन का शिलान्यास कराए जाने के साथ ही अन्य समस्याओं के समाधान की मांग किया। अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि जिले का गठन 1997 में हुआ था। इससे पहले यह वाराणसी जिले का हिस्सा था। करीब 28 साल बीत जाने के बाद भी जिले का भौतिक स्वरूप नहीं बदला है। अधिकतर सरकारी कार्यालय किराए के भवनों में चल रहे हैं। वर्तमान में कोर्ट तहसील और परिषदीय स्कूल के अधिग्रहित भवन में संचालित हो रहा है। विकास भवन के पास कोर्ट भवन के लिए जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। इससे न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता और वादकारी परेशान हैं। वहीं अधिवक्ताओं में इसको लेकर नारा...