अल्मोड़ा, जुलाई 13 -- अल्मोड़ा। कुज्याड़ी गांव निवासी दिवाकर सिंह रावत का चयन भोपाल स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) सेंटर छात्रावास के लिए हुआ है। दिवाकर के पिता जगत सिंह रावत खेल विभाग कार्यालय अल्मोड़ा में पीआरडी में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि दिवाकर ने इस साल पूणे में हुई सब जूनियर नेशनल जूडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक भी जीता था। दिवाकर के चयन पर डीएसओ महेशी आर्या, उप क्रीड़ा अधिकारी अरूण बनग्याल, सहायक प्रशिक्षक जीवन प्रकाश, प्रशांत सिंह मेहरा, यशवंत कुमार, प्रेम सिंह आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...