बेगुसराय, जुलाई 1 -- सिमरिया धाम। कांग्रेस पार्टी के बरौनी प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष सिमरिया निवासी 85 वर्षीय पुरुषोत्तम प्रसाद सिंह का निधन सोमवार की रात हो गया। उन्होंने लोहियानगर में अंतिम सांस ली। मंगलवार को उनके अंतिम दर्शन को जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, प्रह्लाद सिंह, दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वंभर सिंह, कपिलदेव राय कविजी, सनातन सिंह, प्रवीण प्रियदर्शी, सूरज कुमार, कृष्ण कुमार शर्मा, गोपाल कुमार, अमरदीप सुमन, प्रदीप कुमार आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र कुंदन कुमार उर्फ पिंटू ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...