मुजफ्फर नगर, नवम्बर 28 -- बरला इंटर कॉलेज में एक भावनात्मक एवं विनम्र आभार समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय परिवार की ओर से टीएससीटी टीम के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया गया। विद्यालय के दिवंगत अध्यापक स्व. योगेश कुमार के परिजनों विशेषकर उनकी बहन कु. शिमलेश को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के उपरांत कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर टीएससीटी के प्रमुख पदाधिकारी डा. फारुख हसन,वकील अहमद, अल्ताफ त्यागी, मुकेश चंद आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सतीश कुमार द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने टीएससीटी टीम के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उनकी यह पहल विद्यालय समुदाय के लिए प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...