सराईकेला, दिसम्बर 5 -- खरसावां, संवाददाता। खरसावां प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर मैदान में जनहित संघर्ष समिति की ओर से आयोजित 29वीं वार्षिक तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता-2025 का समापन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे खरसावां विधायक की पत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई, सांसद प्रतिनिधि कोंदो कुंभकार, आमदा ओपी प्रभारी रामरेखा पासवान आदि ने फाइनल मैच का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल में किक मारकर किया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में ट्राइब्रेकर के तहत पार्ट-2 एफसी बारूडीह की टीम को 3-1 से पराजित कर दिल ब्रदर्स सीटीएम की टीम चैंपियन बनी। फुटबॉल प्रतियोगिता में कोल्हान प्रमंडल से 48 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की विजेता टीम दिल ब्रदर्स सीटीएम को 80 हजार, उपविजेता टीम पार्ट-2 एफसी बारूडीह को 50 हजार, तृतीय स्थान में रहे झारखंड टाइग...