चक्रधरपुर, मार्च 7 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन लॉबी के चीफ ऑफिस सुपरिटेडेंट पद पर कार्यरत ट्रेन मैनेजर नंद कुमार का गुरुवार को दिल का दौड़ा पड़ने से निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को वे अपने क्वार्टर में थे, जहां अचानक उन्हें दिल का दौड़ा पड़ा। इसके बाद उन्हें ईलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नंद कुमार के निधन पर रेल कर्मियों में शोक की लहर छा गई और उनके शव को पैतृक गांव भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...