नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- आज विश्व हृदय दिवस है। इस साल विशेषकर कामकाजी पेशेवरों की आदतों व जीवनशैली से पैदा हो रहे नए खतरों के मद्देनजर यह दिन कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गया है। हालांकि, भारत में इसे नौनिहालों की सेहत पर जारी एक नई रिपोर्ट की पृष्ठभूमि में मनाया जाना चाहिए। दरअसल, बीते हफ्ते सांख्यिकी व कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने 'चिल्ड्रन इन इंडिया 2025' रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार, देश में पांच से नौ साल के एक-तिहाई से ज्यादा बच्चों में ट्राइग्लिसराइड्स का स्तर चिंताजनक स्तर पर हो सकता है। ट्राइग्लिसराइड्स खून में वसा का एक प्रकार है, जो दिल संबंधी रोगों की वजह बनता है। जाहिर है, हृदय रोग अब सिर्फ बुजुर्गों की बीमारी नहीं रही। पिछले दिनों नागपुर में 300 से अधिक डॉक्टरों पर किए गए एक सर्वे का भी यही संकेत है कि अब 40 साल से कम उ...