हरदोई, अक्टूबर 29 -- संडीला। हजरत सैय्यद रब्बानी शाह कादरी उर्फ झाड़ी शाह बाबा रहमतुल्ला अलैह में ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया गया। मुशायरे देश के नामचीन शायरों ने शिरकत की। मुशायरा का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री अब्दुल मन्नान ने शमा रोशन कर किया। शायर मुमताज नसीम ने शायरी पढ़कर मुशायरे का आगाज किया। हिमांशी बाबरा ने शायरी पढ़ी 'दिल ऐसे मुंबतिला हुआ तेरे मलाल में, जुल्फे सफेद हो गई 19 साल में'। खुर्शीद हैदर ने शायरी पढ़ी 'मर्तबा भी सिर्फ हमारे ही नाम है। नेजे पे हमसे पहले कोई सर नहीं रहा'। शायर कमर अब्बास नाम शायरी पढ़ी 'सामने वाले को हल्का जानकर भारी हैं आप, आपका मैय्यार देखा कितने मैय्यारी हैं आप'। हसनैन संदीलवी ने शायरी पढ़ी 'खुद्दार उस गरीब ने राशन नहीं लिया, डर उसको लग रहा है न तस्वीर खींच ले'। आदिल राशिद ने शायरी पढ़ी 'ये अलग बात कि इज...