नई दिल्ली, मई 23 -- Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली एनसीआर में बुधवार रात को आए तूफान, तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम में थोड़ी नरमी बनी हुई है। शु्क्रवार की सुबह भी गर्मी से राहत भरी रही। लेकिन क्या है राहत आगे भी जारी रहेगी या एक बार भी दिल्ली में लोगों को भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ेगा। मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान नें इस बारे में जानकारी दी है। आईएमडी की भविष्यवाणी के मुताबिक इस हफ्ते चार दिन दिल्ली एनसीआर में बारिश की आशंका है जिनमें से दो दिन धूल भरी आंधी तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के मुताबिक आज यानी 23 मई को दिल्ली-एनसीआर में आंधी तूफान के साथ बारिश आ सकती है। इस दौरान धूल भरी हवाएं, हल्की बारिश, बिजली के साथ तूफान और 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने...