हेमलता कौशिक, दिसम्बर 16 -- दिल्ली हाईकोर्ट ने जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी को निशाना बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की गई आपत्तिजनक सामग्री हटाए जाने का मंगलवार को आदेश दिया। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता चौधरी ने इस मामले में स्थायी व अनिवार्य रोक लगाए जाने का अनुरोध किया है। जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम सुरिंदर कुमार चौधरी ने आरोप लगाया है कि फेसबुक व यूट्यूब सहित कई सोशल मीडिया मंचों पर उनके खिलाफ यौन आशय वाली मानहानिकारक सामग्री मौजूद है। न्यायमूर्ति अमित बंसल की पीठ ने अंतरिम राहत देते हुए कहा कि चौधरी द्वारा दायर वाद में प्रथम दृष्टया उनके पक्ष में मामला बनता है। डिप्टी सीएम सुरिंदर कुमार चौधरी की तरफ से पेश वकील ने अदालत से इंटरनेट से आपत्तिजनक सामग्री हटाए जाने का आदेश देने का अनुरोध करते हुए कहा कि वायरल वीडिय...