नई दिल्ली, मई 29 -- इस वर्ष हज 2025 के लिए दिल्ली से हज यात्रा पर जाने वाले 397 हज यात्रियों का अंतिम जत्था सऊदी एयरलाइंस की उड़ान से जेद्दाह के लिए प्रस्थान कर गया। हज यात्रियों के अंतिम काफिले को रवाना करने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर हज कमेंटी की चेयरपर्सन कौसर जहां, हज कमेटी के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे जहां सभी ने पूरे उत्साह के साथ अंतिम काफिले को रवाना किया। प्रति वर्ष इस्लामी कैलेंडर के अंतिम माह जिलहिज्जा में ,सऊदी अरबिया के पवित्र शहर मक्का में अदा किए जाने वाले हज के लिए भारत से हज यात्रियों का जत्था जिन विभिन्न शहरों से रवाना होता है उन में दिल्ली हज यात्रा का दूसरा और उत्तर भारत का सब से बड़ा एम्बरकेशन प्वाइंट है। इस अवसर पर दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने हज यात्रियों के ...