सीतामढ़ी, अप्रैल 22 -- सीतामढ़ी। रेलवे ने सीतामढ़ी सहित बिहार के विभन्नि शहरों के लिए 10 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इनमें आनंद विहार (दिल्ली) से सीतामढ़ी के लिए सीधी समर स्पेशल ट्रेन शुरु की जा रही है। गाड़ी संख्या 04098/04097 आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से 11 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से प्रस्थान करेगी। यह आनंद विहार से सुबह 05:00 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 04097 बनकर 23 अप्रैल से 12 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को सीतामढ़ी से रवाना होगी। जो सीतामढ़ी से सुबह 03:45 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी जैसे प्रमुख स्टेशनों से होते हुए सीतामढ़ी पहुंचेगी, जिससे क्षेत्रीय यात्रि...