बिजनौर, अक्टूबर 13 -- हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ की मासिक बैठक आहूत की गई। रविवार को बैठक राधा इंटर कालेज में नगराध्यक्ष सन्नी सैनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन महामंत्री अवधेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपस के मतभेद को भुलाकर हिंदुत्व की रक्षा के लिए संगठित होकर कार्य करें। संगठन किसी भी अप्रिय कार्यों के खिलाफ है। गलत आचरण वाले व्यक्तियों की संगठन में कोई जगह नहीं है। उन्होंने दिल्ली से वृंदावन तक होने वाली हिन्दू एकता पदयात्रा में अधिकाधिक कार्यकर्ताओं से शामिल होने का आह्वान किया। बैठक में जिला महामंत्री मनोज चौहान, प्रशांत यादव, गुरजीत सिंह, सोनू कुमार, अंकुर गिरी, देवेंद्र सैनी रहे। संचालन जिला उपाध्यक्ष अमित यादव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...