अररिया, मई 17 -- जोकीहाट, (ए.सं)। जोकीहाट थाना क्षेत्र के बागमारा गांव के एक मजदूर को दिल्ली मे काम कराने लेकर गए ठेकेदार द्वारा बेच देने का आरोप लगाया है। घटना की बाबत पीड़ित मजदूर तहसीम का मौसी जहां आरा द्वारा ठेकेदार के खिलाफ जोकीहाट थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा गया हेकि उनकी बहन का बेटा तहसीम को सतघरा गांव के एक ठेकेदार ने दिल्ली मजदूरी कराने ले गया था। लेकिन उसका बहन बेटा वहा से 12 मई से गायब है। हालांकि इस बात की जानकारी ठेकेदार ने उन्हें बताया कि तहसीन यहां से भागा हुआ है। लेकिन वह अबतक घर नहीं पहुंचा है। इससे उन्हें आशंका है कि ठेकेदार ने उसे बेच दिया है। इधर थानेदार राजीव कुमार झा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...