नई दिल्ली। राजन शर्मा, जून 27 -- दिल्ली की दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने 24 जून को पिछले 15 सालों से अवैध रूप से भारत में रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने भारत में रहने के लिए अपने एक जानकार का आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस अपने पास रख लिया था। जो खुद भी बांग्लादेशी नागरिक था, लेकिन उसने भारत के पहचान संबंधी दस्तावेज बनवा लिए थे। इन्ही दस्तावेजों की मदद से आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में नौकरी भी कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने उसे बांग्लादेश भेजन के लिए एफआरआरओ को सौंप दिया है। जिसके बाद उसे डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह भी पढ़ें- दिल्ली में रात को हुई ठांय-ठांय, पुलिस संग मुठभेड़ में खूंखार 'मोटा' बदमाश दबोचा डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि एसीपी ऑपरेशन विजय कुमार के नेतृत्व में एएटीएस इं...