बस्ती, अक्टूबर 25 -- बस्ती। लोक आस्था के पर्व को लेकर प्राइवेट बसों के संचालकों ने किराए में तेजी से इजाफा कर दिया है। छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्रियों को बढ़े हुए किराए का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली, कानपुर, पटना, छपरा सहित अन्य रूट के यात्रियों को घर लौटने के लिए ज्यादा किराया पे करना पड़ रहा है। ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिलने की वजह से लोगों का रूख प्राइवेट लग्जरी बसों की तरफ है। वहीं त्योहारों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए निजी बस संचालकों ने दो से तीन गुना किराया कर दिया है। निजी बस संचालक छठ पर्व ऑनलाइन बसों के कन्फर्म सीट पर 4000 से 5500 रुपये तक किराया वसूल रहे हैं। दिल्ली से पटना के लिए जाने वाले यात्रियों से बैठने वाली सीट का 2500 और स्लीपर सीट का 4000-5500 रुपये तक वसूल रहे हैं। अप्रत्याशित बढ़ोतरी का सीधा असर घर लौटने को...