दरभंगा, दिसम्बर 3 -- दरभंगा। नयी दिल्ली से बुधवार को दरभंगा आने वाली दो फ्लाइट रद्द रही। सुबह 0.50 बजे आने वाली क्यूपी 1405 तथा अपराह्न 03.50 बजे आने वाली एसजी 495 नंबर की फ्लाइट विभिन्न कारणों से रद्द रही। फलस्वरूप ये दोनों विमान इधर से भी नयी दिल्ली के लिए उड़ान नहीं भर सके। इससे इन दोनों विमानों के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। फ्लाइट पकड़ने के लिए कई यात्री एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे। वहां विमान रद्द होने की जानकारी मिलने पर उन्हें बैरंग घर लौटना पड़ा

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...