मेरठ, नवम्बर 8 -- दिल्ली से चोरी हुई थार कार को मेरठ पुलिस ने जीपीएस लोकेशन ट्रैस कर परतापुर थाना क्षेत्र में बरामद कर लिया। खुद को घिरता देख आरोपी कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने आसपास के इलाके में कॉम्बिंग कर चोर की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। जानकारी के अनुसार दिल्ली के राजेंद्रपुरम निवासी गौरव जैन की थार कार गुरुवार देर रात घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान अज्ञात चोर कार को उड़ा ले गया। थोड़ी देर बाद कार के जीपीएस सिस्टम से गौरव के मोबाइल पर लोकेशन की अपडेट आने लगी। मोबाइल पर अलर्ट मिलते ही गौरव बाहर निकले तो कार गायब मिली। उन्होंने तुरंत दिल्ली पुलिस को सूचना दी। जीपीएस ट्रैकिंग के आधार पर लोकेशन मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में मिली। परतापुर पुलिस ने लोकेशन को फॉलो करते हुए शुक्रवार सुबह शताब्दीनगर सेक्टर-6 में ...