भागलपुर, सितम्बर 9 -- अकबरनगर थाना क्षेत्र के हरिनगर निवासी मणिकांत कुमार उर्फ मोंटी, पिता मनोज मंडल बीते आठ दिनों से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता है। दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे मोंटी ने एक सितंबर को घर आने के लिए हिसार-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (04090) पकड़ी थी। पटना पहुंचने से पहले ही उसका संपर्क टूट गया। छपरा जीआरपी ने उसका बैग बरामद कर परिजनों को सौंपा, वहीं मोबाइल का आखिरी लोकेशन बलिया में पाया गया। इसके बाद फोन बंद हो गया और युवक का कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने थाने और कई रेलवे स्टेशनों पर आवेदन देकर खोजबीन की गुहार लगाई है। आरपीएफ पोस्ट पटना ने बताया कि शिकायतकर्ता जयकांत कुमार से संपर्क किया गया है। थाना प्रभारी राहुल कुमार ने कहा कि यह मामला रेलवे क्षेत्राधिकार से जुड़ा है, इसलिए परिजनों को भागलपुर जीआरप...