गौरीगंज, जुलाई 4 -- शुकुल बाजार। मोहर्रम मनाने दिल्ली से अपने घर किसनी लौट रहा युवक लापता हो गया। तलाश के बावजूद युवक के न मिलने पर परेशान परिजनों ने गुरुवार को थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक की तलाश शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के किसनी ग्राम पंचायत के मोहल्ला बूढ़नपुर निवासी इरशाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अकलीम दो जुलाई की शाम चार बजे दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से सद्भावना एक्सप्रेस में सवार होकर अमेठी के लिए निकला था। उसके साथ दो दोस्त जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मुबारक निवासी कैफ और हारीमऊ निवासी गुफरान भी थे। बताया गया कि ट्रेन गुरुवार की सुबह पांच बजे निहालगढ़ स्टेशन पहुंची थी, लेकिन युवक वहां नहीं मिला। जब परिजनों ने उसके साथियों से संपर्क किया तो पहले उन्होंने अनभिज्ञता ...