कन्नौज, नवम्बर 10 -- इंदरगढ़, संवाददाता। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव निवासी एक युवक दिल्ली से घर आते समय रास्ते में गायब हो गया। करीब 20 घंटे बीत जाने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। परिजनों ने इंदरगढ़ थाने में प्रार्थना पत्र दिया। अनंतपुर गांव निवासी अतर सिंह पुत्र मजाकीलाल दिल्ली मे। एक प्राईवेट कम्पनी में नौकरी करता है। बीती रात उसकी पत्नी के डिलीवरी की सूचना पर वह दिल्ली से घर के लिए निकला था। रात तीन बजे उसने परिवार से फोन पर बात की थी। उसने बताया था कि वह दिल्ली से निकल आया है। उसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है। वह घर भी नहीं पहुंचा परिजनों की चिंता हुई तो उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चला। परिजनों ने इंदरगढ़ थाने में युवक की गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...