दरभंगा, दिसम्बर 30 -- दरभंगा। दिल्ली से आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट सोमवार को रद्द कर दिए जाने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिल्ली से फ्लाइट एसजी 495 के नहीं आने से इधर से दिल्ली के लिए भी फ्लाइट एसजी 496 रद्द रही। दरभंगा एयरपोर्ट से सोमवार को पांच जोड़ी विमानों का परिचालन हुआ। कोलकाता से इंडिगो की उड़ान एक घंटा 19 मिनट विलंब से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंची। वहीं, हैदराबाद से विमान 33 मिनट विलंब से पहुंचा। अन्य उड़ानों का निर्धारित समय से परिचालन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...