बुलंदशहर, फरवरी 16 -- स्थानीय दिल्ली सिटी स्कूल में दादा-दादी उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया। विद्यालय ने अपने विद्यार्थियों और उनके दादा-दादी,नाना-नानी को आमंत्रित कर सम्मानित किया। दिल्ली सिटी स्कूल के चेयरमैन डॉ. गौतम आर्य ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और उनके दादा-दादी के बीच सशक्त संबंधों को बढ़ावा देना और पारिवारिक मूल्यों को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी दादी-दादी के साथ कविताएं, गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने अपनी दादी-नानी और दादा-दादी से जुड़ी कुछ प्यारी यादों को साझा किया जिससे सभी उपस्थित लोग भावुक हो गए। प्रधानाचार्या निष्ठा आर्य ने कहा कि हमारे दादा-दादी और नाना-नानी हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...