बागपत, अगस्त 2 -- लोगों की लाइफ लाइन कहे जाने वाले दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 709बी पर जलभराव के चलते गड्ढे हो गए हैं। बरसात में आवाजाही के दौरान संतुलन बिगड़ने पर गड्ढों में गिरने से हादसे हो रहे हैं। वहीं बिन बरसात मार्ग पर उड़ने वाली धूल लोगों को बीमार कर रही है। लोगों ने अधिकारियों से गुणवत्ता पूर्वक मार्ग बनवाकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है। दिल्ली सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 709बी की हालत इस समय काफी दयनीय बनी हुई है। जगह-जगह छोटे-बड़े गड्ढों के अलावा बहुत से स्थानों पर सड़क भी नीचे बैठ गई है। इसकी हालत देखकर लगता ही नहीं है कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग है। बड़ौत के दिल्ली बस स्टैंड के अलावा महावतपुर, रुस्तमपुर और बावली में तो हालात और भी खराब है। यहां पर गड्ढे इतनी गहरी हो गए हैं कि उनमें कोई भी वाहन आ जाए तो दुर्घटना का अंद...