नई दिल्ली, जुलाई 26 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार अपना खुद का राज्य अतिथि गृह (स्टेट गेस्ट हाउस) बनाने की तैयारी में है। बीते दिनों मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की मौजूदगी में हुई लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने इस पर चर्चा की। मंत्री ने मुख्यमंत्री के सामने तीन अलग-अलग स्थानों पर स्टेट गेस्ट हाउस बनाने के लिए चिह्नित स्थानों के बारे में बताया है। इनमें दो दक्षिणी दिल्ली, जबकि एक पूर्वी दिल्ली में है। दिल्ली के पास वर्तमान में अपना कोई राज्य अतिथि गृह नहीं है, जबकि उत्तर प्रदेश तमिलनाडु और गोवा जैसे अन्य राज्यों के पास अपने-अपने अतिथि गृह हैं। इन्हें आमतौर पर सदन या भवन कहा जाता है। दिल्ली सरकार ने भी अब इसकी कवायद शुरू कर दी है। लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने बताया कि हमने लक्ष्म...