अलीगढ़, मई 12 -- फोटो: - ठगी के दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों को बी-वारंट पर कराया तलब - मुकदमों में रिमांड स्वीकृत कराकर भेजे गए जेल, अब पूछताछ करेगी पुलिस अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठगी के अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को पुलिस ने बी-वारंट पर तलब कराया है। एक छत्तीसगढ़ की रायपुर व दूसरा दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। यहां न्यायालय में पेश करके दोनों के खिलाफ रिमांड स्वीकृत कराया गया। इसके बाद उन्हें जिला कारागार में भेज दिया। अब पुलिस इनसे पूछताछ करेगी। साइबर क्राइम थाने के प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि नौ अक्टूबर 2023 को सासनीगेट क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी संयोग गुप्ता से छह लाख 55 हजार 700 रुपये की ठगी हुई थी। शातिर ने ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर अलग अलग मोबाइल से वार्ता की। इसके बाद अलग-अलग टेलीग्राम आईडी स...