जमशेदपुर, फरवरी 19 -- जमशेदपुर। ट्रेनों को समय से चलाने में रेलवे का हर प्रयोग फेल हो रहा है। इससे हावड़ा-मुंबई व ओडिशा-दिल्ली मार्ग के हजारो यात्री परेशान है क्योंकि लेट चलने वाली ट्रेनों को रेलवे भी समय बदलकर रवाना कर रहा है। बुधवार को भी टाटानगर आने वाली ऋषिकेश पुरी से उत्कल एक्सप्रेस और मुंबई से कुर्ला हावड़ा एक्सप्रेस और मुंबई हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस को लेट से खोलने का आदेश हुआ है। जबकि हावड़ा से पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस और शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस भी बीते रात लेट से खुली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...