दरभंगा, जनवरी 7 -- दरभंगा। खराब मौसम के कारण मंगलवार को दिल्ली व मुंबई से आने वाली स्पाइसजेट की एक-एक फ्लाइट रद्द रही। हालांकि दिल्ली से आने वाली स्पाइसजेट की एक अन्य फ्लाइट समय से आधा घंटा पहले ही दरभंगा पहुंच गई। दिल्ली से अकासा और इंडिगो की फ्लाइट भी निर्धारित समय से पहले दरभंगा पहुंच गई। मुंबई से अकासा तथा हंदराबाद से इंडिगो की फ्लाइट समय पर पहुंची। दरभंगा एयरपोर्ट पर मंगलवार को पांच जोड़ी विमानों का परिचालन हुआ। इससे 1770 लोगों ने यात्रा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...