झांसी, नवम्बर 13 -- गुजरे, दिनों दिल्लों में हुई विस्फोट के बाद झांसी में पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान जारी है। संदिग्ध की तलाश की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को सदर बाजार थाना पुलिस ने भगवंतपुरा स्थित पटाखा की दुकानों पर चेकिंग की। भारी विस्फोटक को प्रतिबंधि किए जाने की बात कही है। झांसी के कई थाना क्षेत्रों चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने जगह-जगह वाहनों को भी चेक किया। इसके बाद मध्य प्रदेश बार्डर पर भी खास नजर रखी जा रही है। गुरुवार को एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में सदर बाजार थाना पुलिस ने भगवंत पुरा स्थित आतिशबाजी की दुकानों पर निरीक्षण किया। वहां का स्टॉक देखा। कागजातों को चेक किया। भारी विस्फोटक सामग्री पर प्रतिबंध होने पर बिक्री न करने को कहा। उन्होंने...