नई दिल्ली, मई 1 -- दिल्ली विधानसभा पुस्तकालय होगा डिजिटल नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विधान सभा के पारंपरिक पुस्तकालय को अत्याधुनिक ई-लाइब्रेरी में परिवर्तित करने की दिशा में ठोस रणनीति तैयार करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बैठक की। यह परिवर्तन उन्नत आईटी अवसंरचना, आधुनिक उपकरणों और नवीन सॉफ्टवेयर समाधानों के माध्यम से किया जाएगा। संसद सचिवालय ने इस डिजिटल परिवर्तन में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया है। इस बैठक में दिल्ली विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि विभिन्न हितधारक इस साझा उद्देश्य की प्राप्ति में सकारात्मक योगदान देंगे। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इस पहल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ई-लाइब्रेरी की स्थापना न केवल अमूल्य अभिलेखीय ...