मेरठ, जून 29 -- शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए जिला अधिकारी के आदेश पर शहर में चलाए जा रहे अभियान में शनिवार को पीडब्ल्यूडी द्वारा फुटबॉल चौक से बागपत रोड ओवरब्रिज तक अतिक्रमण हटाया गया। शनिवार सुबह अतिक्रमण हटाने पहुंची लोक निर्माण विभाग की टीम थाने में फोर्स के इंतजार में घंटों तक बैठी रही। दोपहर बाद मिली पुलिस फोर्स को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया। फुटबॉल चौक से जैसे ही टीम ने अतिक्रमण हटाना शुरू किया दुकानदारों ने विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया और लोक निर्माण विभाग की टीम ने नाले पर किए गए पक्के निर्माण रैम आदि को तोड़ दिया। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आगामी पांच जुलाई तक दिल्ली व बागपत रोड पर अतिक्रमण हटाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...