मुरादाबाद, जुलाई 5 -- नगर निगम सड़क किनारे ग्रीन बेल्ट में पौधरोपण करने का काम कर रहा है। शनिवार को निगम की टीम दिल्ली रोड मझोली के पास ग्रीन बेल्ट में पौधरोपण करने के लिए पहुंची। टीम फाउंडेंशन बनाने का काम कर रही थी। इसी बीच कार वाशिंग सेंटर संचालक के द्वारा दुकान के आगे पौधरोपण का विरोध करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मौके पर आसपास के दुकानदारों के अलावा स्थानीय लोग एकत्र होने शुरू हो गए। इससे हंगामे के हालात बन गए। जानकारी पाकर प्रवर्तन दल के प्रभारी अविनाश गौतम भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार वाशिंग सेंटर के संचालक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ। उसने पूरे मामले को जिलाधिकारी के समक्ष उठाने की बात कही। इसके बाद निगम टीम ने कार्य को पौधरोपण का कार्य आगे करना शुरू कर दिया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया...