पटना, दिसम्बर 14 -- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने दिल्ली में हुई वोट चोर गद्दी छोड़ रैली को ऐतिहासिक बताया। रविवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि रैली से भाजपा और चुनाव आयोग की ओर से की जा रही वोट चोरी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने जमकर हुंकार भरी। बिहार से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के जनमत को चुनाव आयोग और पैसे के दम पर प्रभावित किया गया। हमने बिहार में इनकी वोट चोरी के तंत्र से मजबूती से लड़ाई लड़ी और चोरी को उजागर किया और आज दिल्ली में अपनी ताकत का प्रदर्शन भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...