नई दिल्ली, मई 16 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस को फटकार लगाई है। दरअसल दिल्ली के एक व्यक्ति के नोएडा में मृत पाए जाने के बाद दोनों राज्यों की पुलिस ने एक- दूसरे पर आरोप मढ़ दिया पर प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की। न्यायमूर्ति अनूप जयराम भंभानी की पीठ ने घटनाक्रम पर गंभीर चिंता व्यक्त की। पीठ ने कहा कि दो अलग-अलग राज्यों के पुलिस बलों ने यह नहीं समझा कि महत्वपूर्ण फोरेंसिक और अन्य साक्ष्य अगर तुरंत एकत्र नहीं किए गए तो वे हमेशा के लिए गायब हो जाएंगे। पीठ ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से दिल्ली और यूपी पुलिस के बीच एक-दूसरे पर आरोप मढ़ने की प्रवृत्ति का मामला है। पीठ ने दिल्ली पुलिस को भारतीय न्याय संहिता के तहत जीरो प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है। साथ ही एक सप्ताह के भीतर यूपी पुल...