दरभंगा, दिसम्बर 11 -- दरभंगा। डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना अंतर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। डीएम ने बुडको के कार्यपालक अभियंता को सभी चयनित योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले के 11 नगर निकाय में कुल 92 योजना चलाई जा रही है। बताया कि दिल्ली मोड़ बस स्टैंड निर्माण के लिए एक सप्ताह में टेंडर होगा। 18 माह में कार्य को पूर्ण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...