गाज़ियाबाद, दिसम्बर 9 -- मोदीनगर। मोदीनगर से हापुड़ जाने वाले मार्ग पर राज चौपला स्थित रेलवे फाटक के पास जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही। मंगलवार को करीब 45 मिनट के अंदर चार ट्रेन आने पर रेलवे फाटक बंद रहा। इसके चलते दिल्ली-मेरठ मार्ग पर तीन घंटे तक दो किलोमीटर लंबा जाम लगा गया। इससे परेशानी हुई। मोदीनगर-हापुड़ मार्ग पर राज चौपला स्थित रेलवे फाटक मंगलवार को 45 मिनट तक बंद रहा। एकाएक चार ट्रेन आने से ऐसा हुआ। इस कारण वाहनों की लाइन दिल्ली-मेरठ मार्ग तक पहुंच गई और जाम लग गया। लोगों के अनुसार, दो किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। वहीं, मोदीनगर-हापुड़ मार्ग पर भी वाहनों की कतार लग रही। जाम के कारण मेरठ से दिल्ली की ओर जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार सुबह दसे बजे से जाम लगना शुरू हुआ, जो दोपहर करीब एक बजे...