गाज़ियाबाद, दिसम्बर 24 -- मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर सड़क के बीच में कार से स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। हालांकि, 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही। जानकारी के अनुसार, वीडियो 20 सेकेंड का है। इसे शान सैफी के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो मोदीनगर में मोदी स्टील के पास का बताया जा रहा। रात दो कारें सड़क के बीच में खड़ी हैं। एक युवक सनरूफ खाेलकर वीडियो बना रहा है, जबकि दूसरी कार से युवक पार्किंग स्टंट कर रहा है। वह कार को घुमाकर विपरित दिशा में खड़ा रखता है। पीछे भडकाऊ गाना भी चल रहा है। एसीपी ने बताया कि कार चालक की पहचान का प्रयास किया जा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...