नई दिल्ली, मार्च 15 -- दिल्ली पुलिस ने मेट्रो की पटरियों से तांबे के केबल चोरी करने वाले 5 पेशेवर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 28 मीटर कॉपर केबल और नकदी भी बरामद हुई है। ये सभी मेट्रो पुलिस थानों में दर्ज चोरी के सात मामलों में कथित रूप से शामिल थे। दिल्ली पुलिस ने मेट्रो की पटरियों से तांबे के केबल चोरी की कम से कम सात घटनाओं में शामिल पांच पेशेवर चोरों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान मोहम्मद करीमुल्ला (24), मोहम्मद अनस (21), मोहम्मद जुनैद (25), मोहम्मद आलम (25) और सूरज सिंह (25) के रूप में हुई है, जो शाहीन बाग और सरिता विहार के सभी निवासी हैं।उन्होंने बताया कि वे आजादपुर, नेहरू प्लेस, शास्त्री पार्क और ओखला विहार सहित कई मेट्रो पुलिस स्टेशनों में दर्ज कम से कम सात चोरी के मामलों ...