नई दिल्ली, मई 9 -- - आईटीओ स्थित पीडब्ल्यूडी भवन के ऊपर पहले एयर अलर्ट सायरन का सफल परीक्षण नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में किसी भी आपात स्थिति या हवाई हमले की चेतावनी देने के लिए 50 स्थानों पर सायरन लगाएं जाएंगे। शुक्रवार को आईटीओ स्थित लोक निर्माण विभाग भवन के ऊपर पहले ऐसे सायरन का सफल परीक्षण भी किया गया। पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा भी परीक्षण के दौरान वहां मौजूद रहे। ट्रायल के तौर पर करीब 15 मिनट तक सायरन को बजाया गया। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि सायरन की आवाज कम थी, जिससे ज्यादा एरिया कवर नहीं हो पाया। ट्रायल के बाद प्रवेश वर्मा ने कहा कि शहर की प्रमुख बहुमंजिला इमारतों पर 40-50 एयर रेड अलर्ट सायरन लगाए जाएंगे। आपात स्थिति में यह सायरन चेतावनी देंगे। सभी सायरनों को एक केंद्रीय कमांड सेंटर से नियंत्रित किया ज...